जो है हर पल इस नज़र मे वो चेहरा तुम्हारा है,
मेरी साँसें तुम्हारी हैं मेरा हर पल तुम्हारा है,
संवारने वाले ने बड़ी सादगी से निखारा है तुझे,
दोनों जहाँ मे नहीं कोई तुझसा प्यारा है.
तेरी तारीफ करने को क्यूँ हर पल ये दिल चाहता है,
तनहा रहना है फिर भी ये महफ़िल चाहता है,
छु लें चाँद को ये ख्वाब हमने भी संवारा है,
काश खुद चाँद कह दे हमसे के वो हमारा है.... Abhishek Bajaj
मेरी साँसें तुम्हारी हैं मेरा हर पल तुम्हारा है,
संवारने वाले ने बड़ी सादगी से निखारा है तुझे,
दोनों जहाँ मे नहीं कोई तुझसा प्यारा है.
तेरी तारीफ करने को क्यूँ हर पल ये दिल चाहता है,
तनहा रहना है फिर भी ये महफ़िल चाहता है,
छु लें चाँद को ये ख्वाब हमने भी संवारा है,
काश खुद चाँद कह दे हमसे के वो हमारा है.... Abhishek Bajaj

thanx
ReplyDelete