तू भले ना मुझसे प्यार कर,
तू भले ना मुझसे प्यार कर,
मेरे आंसुओ पे ना ऐतबार कर,
किसी और को बना के हमसफ़र,
दुआ है खुश रहे तू उम्र भर,
गुज़ारिश इतनी ही है मेरी सुन कभी,
रु-बरु हो के एक बार तो बात कर,
तुने बेवफाई ना की कभी,
बस खुदा के सामने ये इकरार कर... Abhishek Bajaj
No comments:
Post a Comment