Friday, June 24, 2011

मै सोता रहा तेरी यादों के चराग जला कर

मै सोता रहा तेरी यादों के चराग जला कर, लगा गयी आग एक हलकी सी हवा आ कर, इसे मेरी बदनसीबी नहीं तो और क्या कहोगे, प्यासा रहा मै दरिया के इतने पास जा कर, आज जब तेरी पुरानी तस्वीरों को पलटा मैंने, हंसती है कैसे देखो ये भी मुझे रुला कर, किस्मत ने दिया धोखा और ...खो दिया तुझे, क्या करूँगा मै अब सारा जहाँ पा कर, दिल की गहराइयों मे कितने उतर गए हो तुम, कोई देख भी नहीं सकता उतनी गहराइयों मे जा कर, जब तुमने कहा मुझसे के मेरे नहीं हो तुम, लगा जैसे मौत चली गयी हो मुझको गले लगा कर.....

Thursday, June 23, 2011

किसी ने पूछा दोस्ती क्या है?

किसी ने पूछा दोस्ती क्या है?मैने काँटो पर चल कर बता दिया। कितना प्यार करोगे दोस्त क?मैने पूरा आसमान दिखा दिया। कैसे रखोगे दोस्त को?मैने हल्के से फूलों को सहला दिया। किसी की नज़र लग गई तो?मैंने पलकों में उस को छुपा दिया। जान से भी प्यारा दोस्त कैसा हो?मैंने आपका नाम बता दिया!

Wednesday, June 22, 2011

रास्ते में ही छोड़कर उन्हे जाने कि आदत है..............

रास्ते में ही छोड़कर उन्हे जाने कि आदत है वो मेरे हर झूठ से खुश होती, थी जिसे हमेशा सच बोलने की आदत थी, वो एक आंसू भी गिरने पर खफा होती थी, जिसे तन्हाई में रोने की आदत थी, वो कहती थी की मुझे भूल जाओगे, जिसे मेरी हर बात याद रखने की आदत थी, हमेशा माफ़ी मांगने के बहाने से, रोज़ गलतियाँ करना उसकी आदत थी, वो जो दिल जान न्योछावर करती थी मुझ पर, मगर छोटी सी बात पर रूठना उसकी आदत थी, हम उसके साथ चल दिए पर ये नहीं जानते थे, की वो हमें जिंदगी की रहा छोड़ जाये गे जिन को हमारे साथ चलने की आदत थी............

Wednesday, June 8, 2011

Kahan Ki Muhabbat Kahan Ke Fasaane

Kahan Ki Muhabbat Kahan Ke Fasaane
Peene Pilane Ke Sab Hain Bahane
Khushi Main Bhi Pee Hai
Tu Gham Main Bhi Pee Hai
Hain Masti Bhare Ye Maykady Ke Pemaane
...Peene Pilane Ke Sab Hain Bahane
Sataaye Na Humko Kabhi Yaad E Maazi
Chalo Bhul Jaayen Wo Guzre Zamaane
Peene Pilane Ke Sab Hain Bahane
Chalo Ab Tu Gumnaam Es Maykady Se
Tumhen Dafn Karne Hain Sab Gham Puraane
Peene Pilane Ke Sab Hain Bahane..
Sab Hain Bahane...